11 Banking Services With SBI YONO: YONO SBI, एक बहुउपयोगी मोबाइल App है, जिसमे various banking Services You Can Take With SBI YONO.
इसमें ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं बिना बैंक की शाखा गए घर बैठे प्रदान करने के लिए बनाया है |
SBI YONO App से ग्राहक अपने खाते की विभिन्न प्रकार की जानकारी लेने के साथ ही पैसा ट्रांसफर करने से लेकर शॉपिंग करने तक का कार्य अपने से कर सकते है |
हम इस ब्लॉग में SBI YONO की services के बारे में जानकारी लेकर आएं है
जो न केवल दैनिक उपयोग में आती है, वरन ये सुविधाएँ बिना बैंक ब्रांच गए तथा बिना इंतजार किये प्राप्त कर सकते है |
यदि आपने अभी तक YONO App एक्टिवेट नहीं किया है तो यहां क्लिक करें :- YONO App रजिस्ट्रेशन
YONO SBI से प्राप्त विभिन्न services :
- SBI YONO-खाते के बैलेंस की जानकारी :
- SBI YONO Services-Statement of Accounts
- SBI YONO Banking Services-All Deposit Accounts Details:- FDR (Fixed Deposit), PPF, Senior Citizen ets.
- SBI YONO Loan Services :Current Loans Accounts Details- Statement and inquiry
- SBI YONO SERVICE-SBI SMS ALERT ACTIVATION
- QUICK AMOUNT TRANSFER SERVICE
- CHEQUE BOOK REQUEST SERVICE
- SBI YONO- CHEQUE STOP REQUEST
- SBI YONO ATM SERVICES- NEW ATM CARD REQUEST
- SBI ATM CARD BLOCK
- CASH WITHDRAWAL WITHOUT ATM CARD- YONO CASH SERVICES
SBI YONO-खाते के बैलेंस की जानकारी :
YONO App balance enquiry service से ग्राहक अपने खातों के बैलेंस की जानकारी ले सकते है |
इस जानकारी के बिना हमें अपने खाते में कितना पैसा जमा है का पता नहीं चल पायेगा एवं हम ब्रांच में पासबुक अपडेट करने के लिए चक्कर लगाते रहेंगे |
इसके लिए YONO लॉगिन करने के बाद में बैलेंस वाले बटन पे क्लिक करना होगा तो अपने सारे बचत व चालू खतों का बैलेंस डिस्प्ले हो जायेगा|
SBI YONO Services-Statement of Accounts
YONO App से ग्राहक अपने खातों का स्टेटमेंट भी ले सकते है |
इसके लिए YONO के Main पेज में Accounts पर क्लिक करने पर अगली विंडो में किस अकाउंट का स्टेटमेंट देखना चाहते है उस पर क्लिक करें |
इसमें एक साल का स्टेटमेंट मिलता है जिसे आप मेल कर सकते है साथ ही मोबाइल में सेव कर सकते है |
SBI YONO Banking Services-All Deposit Accounts Details:- FDR (Fixed Deposit), PPF, Senior Citizen ets.
यदि आपको अपने फिक्स्ड डिपाजिट, P. P. F. , वरिष्ठ नागरिक योजना आदि की जानकारी चाहते हैं , जैसे इनमे कितना बैलेंस है, कब पूरी हो रही है, तथा इसमें ब्याज की क्या दर है आदि तो आप YONO से प्राप्त कर सकते हैं |
इसके लिए YONO App के डिपाजिट पर क्लिक करे |
SBI YONO Loan Services :Current Loans Accounts Details- Statement and inquiry
आप YONO App से अपने लोन की डिटेल्स भी जान सकते है,
जैसे लोन कितना बाकी है, क्या ब्याज दर है तथा स्टेटमेंट ऑफ़ एकाउंट्स आदि.
इसके लिए YONO App के लोन सेक्शन पे क्लिक करना होगा |
SBI YONO SERVICE-SBI SMS ALERT ACTIVATION
ज्यादातर ग्राहकों को ये शिकायत रहती है की उनको अपने खाते की जानकारी के मैसेज नहीं आते है |
इसके कई कारण हो है, हो सकता है SMS अलर्ट आपके खाते में एक्टिवेट ही न हो |
YONO SBI से आप SMS अलर्ट की सुविधा को एक्टिवेट कर सकते है |
इसके लिए YONO के Service Request सेक्शन में जाके SMS Alert Activation पर क्लिक करें |
QUICK AMOUNT TRANSFER SERVICE
आप अपने खाते से किसी दूसरे खाते में पैसे भेज सकते है वो भी बिना ब्रांच गए |
इसके लिए आप होम पेज पर YONO Pay पर क्लिक करें, नेक्स्ट विंडो में आपको QUICK TRANSFER UPTO 25000 पर क्लिक करना होगा,
इसमें आपको प्रोफाइल पासवर्ड मांगेगा, अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालने पर नेक्स्ट विंडो ओपन हो जाएगी जिसमे आपके पास दो ऑप्शन होंगे –
पहला SBI के किसी खाते में ट्रांसफर करने का तथा दूसरा ऑप्शन किसी SBI के अलावा दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने का |
आप अपने जरुरत अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करें |
नेक्स्ट विंडो में जिस अकाउंट में पैसे भेजने है उसका डिटेल्स डाल के सबमिट करें ,
अब आपको एक OTP अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा,
जिसको एंटर करने पर पैसा तुरंत ही उस खाते में ट्रांसफर हो जायेगा|
CHEQUE BOOK REQUEST SERVICE
अब आपको चेक बुक की रिक्वेस्ट करने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है,
आप घर बैठे ही SBI YONO से अपने लिए इसको आर्डर कर सकते हैं |
इसके लिए YONO के होम पेज पर सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करें |
नेक्स्ट विंडो पर चेक बुक से रिलेटेड ऑप्शंस आ जायेंगे,
जिसमे आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना होगा,
जिसमे आप चेक बुक चाहते है साथ ही चेक बुक में चेक के पन्नो की संख्या सेलेक्ट करें |
नेक्स्ट विंडो में आपको चेक बुक के डिलीवरी के पते को सेलेक्ट करना होगा |
इसमें आप अकाउंट में रजिस्टर्ड पते पर मंगवा सकते है या किसी दूसरे पते पर भी मंगवा सकते है
जैसे अपने ऑफिस या किसी दूसरे शहर में भी मंगवा सकते हैं |
पता एंटर करने पर नेक्स्ट विंडो पर रिव्यु करके सबमिट करें |
इस तरह कुछ की क्लिक्स में चेक बुक रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते है |
SBI YONO- CHEQUE STOP REQUEST
यदि आपका चेक कही खो गया है या आप किस दूसरे कारण से अपना चेक स्टॉप करना चाहते है तो
इसके लिए बिना देरी किये तथा बिना ब्रांच विजिट किये अपने YONO App से अपना कोई भी चेक स्टॉप कर सकते है या पूरी की पूरी चेक बुक स्टॉप कर सकते हैं |
इसके लिए YONO के होम पेज पर सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करें|
नेक्स्ट विंडो में चेक बुक ऑप्शन पर क्लिक करें |
इसमें चेक स्टॉप का ऑप्शन सेलेक्ट करें|
अब अपना खाता सेलेक्ट करके चेक नंबर डाले तथा कन्फर्म करें |
आपका चेक स्टॉप हो चुका है | आपको मोबाइल पर मैसेज भी आ जायेगा |
SBI YONO ATM SERVICES- NEW ATM CARD REQUEST
अब आप SBI ATM CARD घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं |
इसके लिए बैंक ब्रांच भी जाने की जरुरत नहीं है |
इसको अप्लाई करने के लिए SBI YONO App के होम पेज पर सर्विस रिक्वेस्ट पे क्लिक करना है ,
नेक्स्ट विंडो में ATM सेक्शन खुल जायेगा |
वहां से न्यू ATM कार्ड पे क्लिक करे |
नेक्स्ट विंडो पे आप अकाउंट सेलेक्ट करके ATM कार्ड का टाइप सेलेक्ट करें|
नेक्स्ट विंडो में जिस पते पर आपको ATM Card चाहिए उसको सेल्क्ट करें |
आप ATM कार्ड कही भी मंगवा सकते हैं , उसके लिए new एड्रेस पर क्लिक करके एड्रेस डालें और सबमिट करें |
आपका ATM CARD अप्लाई हो गया है
अब ये आपके पते पर 10 से 15 दिनों में डाक द्वारा प्राप्त हो जायेगा |
SBI ATM CARD BLOCK
यदि आपका एटीएम कार्ड कही खो गया है तो चिंता की कोई बात नहीं है आप इसको तुरंत ही ब्लॉक कर सकते हो |
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपको SBI YONO के होम पेज पर सर्विस रिक्वेस्ट सेक्शन पे क्लिक करना है
इसके बाद एटीएम सर्विसेज पर क्लिक करें |
नेक्स्ट विंडो में कार्ड ब्लॉक पर क्लिक करना है |
इसके बाद जिस अकाउंट में एटीएम है उसको सेलेक्ट करना है और ड्राप डाउन में कार्ड सेलेट करके कन्फर्म करना है |
इस तरह कुछ ही क्लिक में अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है |
CASH WITHDRAWAL WITHOUT ATM CARD- YONO CASH SERVICES
इस सुविधा से ग्राहकों के साथ होने वाले कार्ड क्लोनिंग, जो की वर्तमान में बहुत बड़ी चिंता का विषय है, से भी बचा जा सकता है.
क्योकि इसमें किसी भी प्रकार के कार्ड का प्रयोग नहीं होता.
सबसे पहले अपने YONO app में लॉग इन करें
व इसके होम पेज पर दिए गए YONO cash के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद नेक्स्ट विंडो पर YONO cash पर क्लिक करें.
नेक्स्ट स्क्रीन पर राशी दर्ज करें व अपना YONO cash पिन बनाये.
यह पिन प्रत्येक लेनदेन के लिए हर बार बनाना होगा, यह हर बार एक जैसा भी रख सकते है.
परन्तु सुरक्षा के लिहाज से इसे बदलना सही रहता है.
अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक मेसेग मिलेगा जिसमे एक reference नंबर दिया गया होगा.
यह reference नंबर व अपना YONO cash transaction पिन आधे घंटे के लिए मान्य होगा|
अब आप किसी भी SBI के एटीएम में जाकर नीचे दी गयी स्क्रीन पर क्लिक करें
(बहुत सारे एटीएम में यहाँ पे YONO CASH भी लिखा रहता है| :
इस स्क्रीन पर क्लिक करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ रेफ़रेंस नंबर डालने के लिए कहेगा
तथा निकालने वाली राशी डाले, अब आपको आपके द्वारा बनायीं हुई पिन संख्या डालने पर आपको अपनी डाली हुई रकम एटीएम से लिकल आयेगी|
इस तरह आपने देखा की किस तरह कुछ ही स्टेप्स में,
आप बिना एटीएम कार्ड के भी YONO cash से एटीएम से पैसे निकल सकते है.
इस तरह दोस्तों आप घर बैठे 11 Things You Can Do With SBI YONO, बिना बैंक ब्रांच विजिट करे |
Other Useful LInks:
1 . SBI Net Banking Username Pata karne ke liye-Click Here
2. SBI Net Banking Login Password Reset Karne Ke LIye- Click Here
3. SBI Net Banking Profile Password Reset Karne Ke Liye- Click Here
प्लीज लिखे शेयर थे पोस्ट और साथ ही फीडबैक दे,
या कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में पोस्ट करें |