BLOG कैसे बनाये- EASY STEP BY STEP GUIDE 2020

अगर आप अपने लिए काम करना चाहते है तो आप MONEY MAKING BLOG कैसे बनाये- EASY STEP BY STEP GUIDE 2020 से वो सब जानेंगे |

(A Beginners Guide for Making an Earning Blog)

Blog कैसे बनाये यह जानने से पहलेअपने आप से कुछ Questions पूछे |

  • क्या आप अपने 9 से 5 वाले डेली जॉब रुटीन से ऊब चुके है|
  • आप अपनी Financial आजादी चाहते हैं |
  • क्या आप अपने Innovative and valuable Ideas शेयर करने के लिए तैयार है |
  • अपने Passion को अपना Earning tool बनाना चाहते है |
  • Blogging को एक Business की तरह करना चाहते है |

यदि आपका Answer हाँ में है तो आपने First Step पार कर लिया है|

Blogging पैशन के साथ कर रहे हैं तो आप लम्बे समय तक लिख सकते हैं|

और यदि इसी पैशन को Earning में बदलना चाहते हैं तो इस Easy Step By Step Guide की हेल्प ले सकते हैं, तो शुरू करते हैं |

MONEY MAKING BLOG कैसे बनाये- Start

Simple Steps एक Money Making Blog के लिए :

BLOG कैसे बनाये-Niche select
MONEY MAKING BLOG-web hosting
MONEY MAKING BLOG-wp install
Customize blog Design
Write your First Post
Must Have Pages

Contents

अपना Blogging टॉपिक कैसे Select करें (Select Your Blog Niche )

Niche क्या होता हैं

Niche आपके ब्लॉग का Topic हैं जिसके आस पास ही आप अपने blogs लिखते हैं :

जैसे यदि आप अपना फैशन blog बनाना चाहते है तो आपको अपने post इससे रिलेटेड ही रखने हैं|

इसके Examples हो सकते हैं:-

  • Handbags: Luxury
  • Handbags: Contemporary
  • Handbags: Sale
  • Shoes: Womens
  • Shoes: Mens
  • Jewelry & Accessories

इसकी कोई लिमिट नहीं है| एक छोटे से टॉपिक पे भी आप कई ब्लोग्स लिख सकते हैं |

एक और Example है Man Fitness blog का जिसमे आपके आएंगे:-

1. Weight Loss & Gain

2. Food & Supplements

3. Fitness Training Programs

4. Fitness Gadgets

5. Fitness Equipment

अब आपको Niche के बारे में एक common Idea हो गया होगा |

इसका Selection ही एक बहुत जरुरी काम हैं |

आपका Niche ही तय करेगा की आप कैसे एक Money Making Blog बनाएंगे|

Blogging Niche Select करते समय क्या ध्यान में रखना चाहिए ?

Blogging एक Continuous Process है |

इसलिए इसको बेहतर Planning and strategyके साथ करना बेहद जरुरी है, और यह आसान भी है |

इसमें Niche सलेक्शन करते हुए कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे :-

Interest:

यदि आपको किसी टॉपिक पर लिखने के लिए कहा जाय तो आप किस पर सटीक और सही तरह से लिख सकते हैं |

इसका जवाब हैं अपने इंटरस्ट के टॉपिक पर , वो चाहे Super Bykes के बारे में हो, फोटो ग्राफी के बारे में हो, या ट्रैवेलिंग के बारे में हो |

Futuristic:

इसमें यह भी देखना है की Blogging Topic जिस पर आप लिखना चाहते है उसकी Approach Futuristic हो |

जिसके बारे में लम्बे समय तक Market में need भी हो, जैसे Heath and Fitness blog, Fasion Blog, Travelling Blog आदि|

जब आप किसी टॉपिक को सेलेक्ट करते हैं तो उस पर आप अपना कीमती समय लगाते है, इस लिए उसका long लाइफ होना बेहद जरुरी है

Trend:

Trendy चीजे जल्दी लोगो के दिमाग पर असर छोड़ती है, साथ ही लोग उसको ज्यादा Search करते है |

इससे कम समय में जल्दी Success मिलने के Chances रहते हैं | जैसे Technology पर लिखा कोई Blog ज्यादा Earning दे सकता है| |

Competition

शुरुआत में कम competition वाले Blogging Topicलेने चाहिए जिससे आपको गूगल SEO पर जल्दी रैंकिंग मिलने की संभावना रहती है|

हाई Competition में पहले से ही उस Topic पर High Authority Blog टॉप रैंकिंग में सर्च हो रहे है वहां नए ब्लॉग को ज्यादा strugle करना पड़ता है |

Income

Blogging Topic इस तरह से सेलेक्ट करना चाहिए की आगे चलकर आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस को Affiliate Marketing के जरिये Sell करके Income Earn कर सके |

जैसे Man Fitness Blogमें Fit Gear, Food Supplement, Fitness Course आदि सेल कर सकें |

इस तरह से अपने जाना की कैसे एक Blog बनाने के लिए Topic Select कर सकते हैं |

कैसेDomain Name and Web Hosting अपने blog के लिए Select करें:

अपने Blog को Online लाने के लिए जरुरी चीज है Domain Name व Web Hosting जहाँ पर आप अपना Blog onlinePublish करेंगे | जैसे मेरा Domain Name है :-www.tellmewhat.org

इसके लिए आपको किसी Computer scienceडिग्री की जरुरत नहीं है, ना ही कोई Code language सीखना है |

यह बहुत ही आसान हैं |

हमें कोनसा Web Hosting प्लान किस कंपनी से लेना है , यह जानने से पहले हमें Domain Name and Web hosting से सम्बंधित कुछ जरुरी बाते जानते हैं |

Domain Name Select करने से पहले ध्यान रखे :

सही डोमेन नाम कैसे प्राप्त करें

  • इसे टाइप करना आसान हो ।
  • इसे छोटा रखें।
  • कीवर्ड का उपयोग करें।
  • अपने भौगोलिक क्षेत्र को केंद्रित करें।
  • संख्या और हाइफ़न से बचें।
  • Easy to Rember हो।
  • एक उपयुक्त Domain Extension का use करें|

इसे टाइप करना आसान हो ।

हमें ऐसा Domain Name सेलेक्ट करना चाहिए जिसे टाइप करना आसान हो| एक टिपिकल Domain Name को लिखने में लोगो को परेशानी हो सकती है |

इसे छोटा रखें।

Domain Name को ज्यादा अनावश्यक लम्बा नहीं होना चाहिए, इससे याद रखने, व लिखने में परेशानी हो सकती है, साथ ही ब्रांड वैल्यू पर भी Opposite असर पड़ता है |

कीवर्ड का उपयोग करें।

अपने Domain Name में Blogके Keyword use करने की कौशिस करे, जैसे यदि आपका Blog टेक्नोलॉजी पर है तो Tech Word useकर सकते हैं|

इससे Domain से ही पता चल जाता है की ये किस टॉपिक पर है या इसका Niche क्या है |

अपने भौगोलिक क्षेत्र को केंद्रित करें।

Domain Name से अपने भौगोलिक क्षेत्र को भी Define कर सकते हैं जैसे, .com, Word Wide useहोता है व .in,India के लिए Use होता है |
इससे ये पता लगता है की आपकी Target Audinec India की है या किसी दूसरी Country की |

संख्या और हाइफ़न से बचें।

अपने Domain Name में कोई Hyphen या Number Use करने से बचना चाहिए |

ये SEO के लिए Easy Domain नहीं है, जिससे की Page Ranking पे विपरीत असर डाल सकती है |

एक उपयुक्त Domain Extension का use करें|

सही Domain Extensionसिलेक्शन भी जरुरी है, इससे Reliability और Trustworthiness आता है |

जैसे। .com domain सबसे ज्यादा सेलेक्ट किया जाने वाला डोमेन है | इसके साथ ही .org भी आजकल चलन में है |

MONEY MAKING BLOG - statistic

कोनसी Hosting Plan use करें

Beginner blogger के लिए एक सस्ता and reliable होस्टिंग प्लान सही रहता है |

इससे शुरुआत में Costly होस्टिंग प्लान की प्रॉब्लम नहीं होती है |

इसलिए शुरू में आपके ब्लॉग के लिए Blue Host एक Recommended Hosting Plan है |

इससे आसानी से एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं |

Click Here for Blue Hosting.

Steps for Domain Name Select

सबसे पहले ब्लू होस्ट वेबसाइट पर जाएँ :Click Here for Blue Hosting.

MONEY MAKING BLOG- Blue Host


Plan चुनने के लिए Select बटन पर क्लिक करें।

MONEY MAKING BLOG- Plan Select

मुझे Choice Plan पसंद है क्योंकि इसमें अधिक Unlimited विशेषताएं हैं और इसमें Domain Privacy शामिल है।

Domain Privacy आपकी निजी संपर्क जानकारी को Public से छिपा कर रखती है।

आप अपने जरुरत के हिसाब से प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं |

अब अपना Domain Nameएंटर करें जो आप use करना चाहते है | (e.g. amazon.com or Tellmewaht.org ).

यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं, या आपके द्वारा डोमेन पहले ही ले लिया गया है, तो बाद में चुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

MONEY MAKING BLOG-Domain Select

अपनी contact जानकारी दर्ज करें और आप कितने सालों का भुगतान करना चाहते हैं, इसके आधार पर एक Account Plan चुनें।

अपनी भुगतान जानकारी दर्ज करें, Check Box Click करें और सबमिट करें।

MONEY MAKING BLOG-Payment

अपना अकाउंट बनाएं और अपना पासवर्ड सेट करें।

MONEY MAKING BLOG-account creation

Log in to your account.

MONEY MAKING BLOG- blue host login

अपने डेशबोर्ड पर जाएँ और अपनी साइट सेलेक्ट करके WordPress पर क्लिक करें |

MONEY MAKING BLOG-blue host deshboard

अब आप WordPress के Dashboard पर आ जायेंगे जो ऐसा दिखेगा:

BLOG कैसे बनाये-wp deshboard

WordPressआपके Blog का Main एडमिन पार्ट हैं जहाँ पर आप अपने Blog की Design बदल सकते हैं,

यहीं से अपना Blog और Pages लिखेंगे और Publish करेंगे व साथ ही सभी तरह का Blog मैनेजमेंट इसी डेशबोर्ड से करेंगे |

सबसे पहले WordPress के Setting में जाके Permalinks पर क्लिक करें और Permalinks को पोस्ट नाम सेलेक्ट करें |

Go to Settings > Permalinks. Choose Post Name. Save your changes.

अपने ब्लॉग की डिज़ाइन Customize करें |

अब आपका Blog Online होने के लिए तैयार है | इससे पहले कुछ Design Customizeकर लें

ताकि आपका ब्लॉग Professional लगे और Readers के लिए एक अच्छा Experience दे |

सबसे पहले अपनी Theme, डिफ़ॉल्ट थीम से कोई प्रोफेशनल लुकिंग, रेस्पॉन्सिव Theme सेलेक्ट कर लें |


यहां आपको बहुत सारी फ्री थीम्स मिल जाएँगी उनमे से सेल्क्ट कर लें |


Astra और Generate Press थीम आपके ब्लॉग के लिए बढ़िया हो सकती है|
ये फ्री भी और इसमें बहुत सारे Customization Option भी हैं |

BLOG कैसे बनाये-theme select

थीम चेंज करने के लिए WordPress Dashboard के Appearance पर क्लिक करके थीम पर क्लिक करें|

BLOG कैसे बनाये- theme select-2

अब नयी थीम Add करने के लिए Add New पर क्लिक करें |

यहां पर बहुत सारी थीम मिलेंगी जिसमे से एक सेलेक्ट करके इनस्टॉल करें |

MONEY MAKING BLOG- theme-3

यहां पर बहुत सारी थीम मिलेंगी जिसमे से एक सेलेक्ट करके इनस्टॉल करें |

BLOG कैसे बनाये- theme-4

इसके बाद अपनी थीम को Customize करें , अपनी Site Identity , Site Logo, टैग लाइन, साइट मेनू, Widget आदि सेलेक्ट करें |

Install WordPress Plugins

WordPress एक Open Source Programmeहै जिसमे अपनी साइट को कई तरह से Customize कर सकते हैं, इसमें सबसे आसान टूल WordPress Plugin Tools है |

इसमें अपने ब्लॉग पर कोनसे Plugins जरुरी रूप से रहने चाहिए |

List of Must Have Plugins:

आपको अपने ब्लॉग को सही से Customize करने, रीडिंग एक्सपेरिंस बढ़ाने के लिए, SEO के लिए, पेज स्पीड बढ़ाने के लिए कोनसे Plugins जरुरी है, इस लिस्ट में देखते हैं |

1 Easy Table of Contents.

यह Pluin आपको किसी भी पेज या पोस्ट में आसानी से एक विषय सूची(Index) जोड़ देता है। Plugin आपके पृष्ठों / पोस्टों के नीचे दिखाई देगा, और आप इसमें चुन सकते हैं कि क्या हर H2, H3, या किसी अन्य हेडर को स्वचालित रूप से सामग्री तालिका में जोड़ा जाए।

इन कारणों से टेबल्स ऑफ़ कॉन्टेंट महत्वपूर्ण होते हैं: वे Users को पेज पर ingage रखते हैं और यूजर experience को बढ़ाते है।

2.Yoast SEO.

Yoast को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है यदि आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप बहुत सारी शानदार सुविधाओं से वंचित हैं।

मैं अपने साइटमैप, robots.txt, पृष्ठ शीर्षक / मेटा विवरण और अन्य ऐड-ऑन का प्रबंधन करने के लिए Yoast का उपयोग करती हूँ ।

3. WPForms

इस Plugin में बहुत सारे डिज़ाइन में कई तरह के फॉर्म बनाये जाते है, जैसे कांटेक्ट फॉर्म , लॉगिन फॉर्म, Pop – upsआदि |

4. W3TotalCache-

यह आपकी साइट की परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए जरुरी Plugin है | इसमें Page Cache, Minification आदि करके साइट की स्पीड बड़ा सकते है |

अपना पहला ब्लॉग लिखे

अब तक हमने अपना WordPress Install करके इसमें लॉगिन करना सीख लिया है |

अब हम अपना पहला Blog लिखना सीखेंगे |

अपने WordPress Dashboard से बाएं साइडबार में “Post” पर क्लिक करें।

BLOG कैसे बनाये-first post


अब, “Add New” बटन चुनें:

BLOG कैसे बनाये- first post-1

इसके बाद, आप Post Editor पर चले जाएँगे, जहाँ आप अपना पहला Blog Post लिखना शुरू कर सकते हैं।

BLOG कैसे बनाये- post editor

यहां पर अब आप अपने पोस्ट का content लिख सकते हैं|
जब आपका पोस्ट कम्पलीट हो गया तो Publish बटन पर क्लिक करके उसे Publish करें, इसके बाद ही वो Post Readers को ऑनलाइन दिखेगा |

कैसे एक Best Money Making post लिखे – यहां पर क्लिक करें |

अपने ब्लॉग के Must Have Pages बनाये |

WordPress में, आप Post या Page प्रकाशित कर सकते हैं। पोस्ट व्यक्तिगत article हैं।

Page का उपयोग आपके Home, About और Contact Page जैसी सामान्य साइट की जानकारी के लिए किया जाता है।

आपकी साइट पर निम्नलिखित Pages होने चाहिए:

  • Home Page :- यह पेज आपकी साइट पर लोगों का स्वागत करता है (Welcome Page)।
  • Blog Page– हाल की पोस्ट को सूचीबद्ध करता है।
  • About Us:- आप अपने बारे में बताते है, की आप कौन हैं, किस कारण से यह ब्लॉग्गिंग साइट चला रहे हैं |
  • Contact Us:- सोशल मीडिया पर लोग आपसे कैसे जुड़े और आप कहां रहते हैं, इस बारे में जानकारी इस पेज पर होती है।
  • Privacy Policy। इस पेज पर पाठकों को आश्वस्त करें कि आप उनकी जानकारी को निजी रखेंगे।
    (नए वर्डप्रेस में यह ड्राफ्ट के रूप में शामिल है। पेज> सभी पेज पर जाएं। ड्राफ्ट को आवश्यकतानुसार एडिट करके और प्रकाशित किया जा सकता है।)
  • Disclosure policy: उन विसिटोर्स को सूचित करें जिनसे आप पैसे कमाते हैं, पैसे कमाने की उम्मीद करते हैं या दूसरों के साथ रिलेशनशिप को कैसे कम्पनसेट करते हैं।
    यह भी सुनिश्चित करें कि आपका Disclosure policy page जब आप अपनी साइट से पैसा बनाने का प्रयास करते हैं, से पहले प्रकाशित किया जाना चाहिए है।

Disclosure policy आप आसानी से ऑनलाइन free tools से बना सकते हैं :- यह क्लिक करें

इस तरह से आपने अपनी पहली Blog Siteबना ली है| अब आप अपने Ideas और Information लोगो से शेयर करे |

Next पोस्ट में हम Google AdSense अपनी साइट पर Apply करना सीखेंगे |

How to Start a Blog: FAQs (Frequently Asked Questions).

ब्लॉग क्या है?

Blog एक नियमित रूप से अपडेट की जाने वाली वेबसाइट है, जो एक व्यक्ति या समूह द्वारा संचालित होती है, जिसमें मुख्य रूप से एक अनौपचारिक, संवादी शैली में written pages शामिल होता है।

आपको एक ब्लॉग क्यों शुरू करना चाहिए?

ब्लॉग शुरू करने के बहुत सारे कारण हैं।u003cbr/u003eOnline Readers को प्रभावित करने और प्रेरित करने के लिए सबसे प्रमुख कारणों में से एक है। यदि आपको अपने कार्यक्षेत्र में deep experience है और decent writing है, तो आपदूसरों की मदद कर सकते हैं। यदि आप जानते हैं कि अपने Blog का Monetization कैसे किया जाता है, तो आप एक passive income भी कर सकते हैं।

ब्लॉग शुरू करने के लिए कितना खर्च होता है?

यदि आप ब्लॉगिंग को एक शौक के रूप में मान रहे हैं, तो यह मुफ़्त होना चाहिए।u003cbr/u003eu003cbr/u003eu003cstrongu003eGhostu003c/strongu003e या u003cstrongu003eBloggeru003c/strongu003e मुफ्त प्लेटफ़ॉर्म हैं जो आपको free में ऐसा करने देते हैं|u003cbr/u003eu003cbr/u003eयहाँ कुछ एसेंशियल खर्च हैं:u003cbr/u003eu003cstrongu003eDomain Nameu003c/strongu003e: यह आपको लगभग $ 10 प्रति माह खर्च हो सकता हैu003cbr/u003eu003cstrongu003eHostingu003c/strongu003e: Shared Hosting लागत आमतौर पर $ 3 – $ 10 प्रति माह होती है। फिर VPS होस्टिंग, Dedicated Hosting आदि जैसे अधिक Better option हैं।

How do I log into WordPress?

अपने Browser address Bar में yourdomain.com/wp-login.php टाइप करें। उदाहरण के लिए:u003cbr/u003ehttps://tellmewhat.org/wp-login.phpu003cbr/u003eया, अपने Bluehost Account में Login करें। बाएं कॉलम में My Sites टैब से, अपनी साइट पर click करें और वर्डप्रेस में लॉग इन पर क्लिक करें।

u003cbr/u003eक्या मैं मुफ्त में एक ब्लॉग शुरू कर सकता हूं?

u003cbr/u003eYes, लेकिन इसकी भी कुछ लिमिटेशंस हैं |Please read my post, How to start blogging free?

MONEY MAKING BLOG कैसे बनाये- EASY GUIDESummary:

इस तरह आप देखोगे की “MONEY MAKING BLOG कैसे बनाये” कितना आसान हैं |

Blogबना के अपने विचार दुसरो से शेयर करना एक रोमांचक अनुभव है |

इस easy step by step guide से हम Niche selection से लेकर Domain और Webhosting तक, साथ ही कैसे अपनी वेबसाइट को customize करे ये सीखा है |


इसके साथ ही क्या Plugins अपने ब्लॉग साइट पर होने चाहिए और क्या जरुरी pages है जिन्हे हमें अपनी साइट पर लगाना चाहिए |

इस तरह सेअपनी पहली Blog Siteबना ली है| अब आप अपने Ideas और Information लोगो से शेयर करे |

आज ही अपना Blog बनाये और किसी तरह की कोई मदद लिए कमेंट बॉक्स में comment करें , हम आपकी हर संभव सहायता करेंगे|

All the Best!

Next पोस्ट में हम Google AdSense अपनी साइट पर Apply करना सीखेंगे |

कुछ अन्य पोस्ट जो आप पढ़ कर अपने आप को Motivate कर सकते हैं |

प्रेरक कहानियां जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैClick Here

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link