Get Personal Loan Easily -यदि आप सरकारी नौकरी में हैं या किस अच्छे private संसथान में जॉब करतें है जिसका सैलरी पैकेज एग्रीमेंट SBI के साथ है, तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है|
हम आपको बताने जा रहे है की किस तरह से आप SBI से Personal Loan ले सकते हैं,
यहाँ तक की यदि आपका सैलरी खाता किसी अन्य बैंक में भी है और आप किसी govt जॉब में हो तो भी आपको पर्सनल लोन की सुविधा मिल सकती है.
Personal Loan के फायदे-
पर्सनल लोन लेने के कई फायदे है, जैसे की-
- यह लोन बिना किसी security व जमानत के स्वीकृत हो जाता है|
- पर्सनल लोन की स्वीकृति त्वरित होती है,1 या 2 दिन में, क्यूंकि इसमें कार्यवाही कम होती है व डाक्यूमेंट्स भी कम से कम लगते है|
- यह लोन की रकम आप किसी भी काम में लें सकतें हैं, जैसे-बच्चों की पढाई, उनकी शादी,घर बनाना या renovate करना. बैंक इस सम्बन्ध में आपके ऊपर कोई पाबंधी नहीं लगाता है|
- इसकी किस्ते अधिकतम 72 महीनें हो सकती है यानि ये जल्दी पूरा हो जाता है.
Personal Loan लेने के नुकसान:
वैसे तो पर्सनल लोन लेने के कोई नुकसान नहीं है परन्तु इसमें कुछ चीजों का ध्यान रखना है:
- पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन जैसे होम लोन,या कार लोन से अधिक होती है|
- पर्सनल लोन पैर हमें होम लोन की तरह इनकम टैक्स में छूट नहीं मिलती है|
किसको पर्सनल लोन मिल सकता है-
सभी सरकारी कर्मचारी-स्टेट गवर्नमेंट , central गवर्नमेंट, DSP (defense salary package), PMSP (paramilitary Salary Package), PSP (Police Salary Package), SGSP (state government salary package), govt टीचर व अन्य कर्मचारी (JVVNL,AVVNL,ROADWAYS) जिनकी सैलरी SBI खाते में आती है.
इसके साथ ही कुछ प्राइवेट संस्थानों जिनका सैलरी पैकेज में SBI के साथ एग्रीमेंट है.
कितना Personal Loan मिल सकता है-
पर्सनल लोन आपकी नेट सैलरी जो की खाते में आती है उस पर निर्धारित होता है, तथा ये भी देखा जाता है की आपने कोई लोन तो नहीं ले रखा है.
यह अपनी नेट सैलरी का 24 गुना तक स्वीकृत हो सकता है.
नेट सैलरी | लोन राशी (ब्याज दर 12.50% पर) 72 months |
20,000/- | 480000/- |
लोन राशी, ब्याज की दर व लोन के चुकाने के समय पर भी आधारित होता है.
अपनी EMI calculate करने के लिए यहाँ क्लिक करें- EMI Calculator
ब्याज दर -Rate of Interest
पर्सनल लोन की ब्याज दर CIBIL व सैलरी पैकेज के हिसाब से अलग अलग हो सकती है. सामान्यतया यह 10.00 % से शुरू होके 14.00% तक लग सकता है.
नोट 1-यदि लोन की राशी 10 लाख या अधिक होने पर आपको अतिरिक्त 0.50%की छूट मिलती है.
Documents –
पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स-
- KYC डाक्यूमेंट्स- PAN कार्ड, आधार कार्ड,वोटर ID अदि|
- 2 फोटो|
- 6 महीने की सैलरी स्लिप|
- Application फॉर लोन|
- 6 चेक.(PDC)| आदि
इसके अलावा DSP,PMSP आदि के लिए एक सर्विस सर्टिफिकेट व सैलरी सर्टिफिकेट लेना भी अनिवार्य है.
HOW to Apply –
अपने पूरे भरे हुए आवेदन के साथ उपरोक्त डाक्यूमेंट्स के साथ अपने गृह शाखा में संपर्क करें.
बैंक आपके CIBIL जाँच के बाद आगे की कार्यवाही करेगा तथा 1 या 2 दिन में आपके खाते में रकम आ जाएगी.
यदि आपको बिज़नेस लोन चाहिए तो इसके लिए यहां क्लिक करें-Mudra Loan: लोन से बढाएं व्यापार – Get easy business loan
दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए useful होगा. कृपया अपने सुझाव व जानकारी के लिए कमेंट करें.
Bahut sandar post lgi