Cash not given by ATM: डेबिट हुए रुपये कैसे वापस पायें

Cash not given by ATM: डेबिट हुए रुपये कैसे वापस पायें

आजकल की डिजिटल लाइफ में ATM का रोल बहुत जरुरी हो गया है. इससे हमें 24 घंटे नकद रूपये निकालने की सुविधा के साथ-साथ ऑनलाइन शोपिंग व POS मशीन से खरीददारी करने जैसी चीजें शामिल है.

ATM का प्रयोग हमारे जीवन का जरुरी हिस्सा हो गया है.

परन्तु दोस्तों कभी कभार हमें बुरे अनुभव का सामना करना पड़ता है, जब हमारे द्वारा किया गया लेनदेन पूरा नहीं होता है और साथ ही हमारे खाते से रकम डेबिट हो जाती है

Cash not given by ATM but account debited|

ये ATM में रकम निकलते समय हो सकती है या फिर अन्य साधनों के उपयोग करते समय भी ऐसी स्तिथि आ जाती है

जब खाते से रकम कटने के बाद भी लाभार्थी के खाते में रकम नहीं पहुँचती है.

इस स्थिथि में हमें घबराना नहीं चाहिए तथा नीचे दिए हुए स्टेप्स फोलो करने चाहिए ताकि आपकी ATM से डेबिट रकम जल्द से जल्द वापस मिल सके:

  • सबसे पहले जो भी लेन देन ATM से हुआ है उसकी पर्ची अपने पास सुरक्षित रख ले,
    क्यूंकि क्लेम सेटलमेंट में यह बहुत काम आती है. यह आपके लेनदेन का सबूत है|
  • थोडा समय इंतजार करलें ताकि यदि किसी कनेक्टिविटी के कारण कोई रुकावट है तो दूर हो जाये|
    आप इसके लिए 48 घंटे तक रुकें व देखें की आपकी रकम वापस खाते में तो नहीं आ गयी है|
  • यदि 48 घंटे बाद भी पैसा वापस नहीं मिला तो आप सीधे अपने बैंक से संपर्क करें जहाँ आपका खाता है. 
    नोट- आपको हर स्थिथि में अपने बैंक सें ही संपर्क करना होता है चाहे ATM मशीन किसी भी अन्य बैंक की हो|
  • बैंक में एक लिखित आवेदन दो प्रतियों में दें तथा साथ में लेनदेन की पर्ची की एक कॉपी लगायें व आवेदन की एक कॉपी बैंक से received करा के अपने पास रख लें|

    यह जरुरी है, क्यूंकि RBI नियमानुसार आपकी इस तरह डेबिट हुई रकम 7 दिन में वापस देनी होती है, यदि 7 दिन से ज्यादा समय लगता है तो 100 रूपये /दिन के हिसाब से आपको बैंक के द्वारा देना होता है
  • यदि आप किसी कारण से अपने बैंक से संपर्क नहीं कर सकते है तो सम्बंधित बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं,
    वहां से कंप्लेंट नंबर मिलता है उसे भविष्य के लिए संभल कर रखें.

बैंकों के टोल फ्री नंबर:

Public Sectors Banks Toll free Number

  • Allahabad Bank – 1800 226 061
  • Andhra Bank – 1800 425 1515
  • Bank of Baroda – 1800 102 4455
  • Bank of India – 1800 220 229
  • Bank of Maharashtra – 1800-233-4526 / 1800-102-2636
  • Canara Bank – 1800 425 0018
  • Central Bank of India – 1800 200 1911
  • Corporation Bank – 1800 445 3555
  • Dena Bank – 1800 233 6427
  • Indian Bank – 1800 4250 0000
  • Indian Overseas Bank – 1800 425 4445
  • IDBI Bank – 1800 200 1947
  • Oriental Bank of Commerce – 1800 180 1235
  • Punjab and Sindh Bank – 1800 419 8300
  • Punjab National Bank – 1800 180 2222
  • State Bank of India – 1800 11 22 11
  • Syndicate Bank – 1800 425 5784
  • UCO Bank – 1800 274 0123
  • Union Bank of India – 1800 208 2244
  • United Bank of India – 1800 345 0345
  • Vijaya Bank – 1800 425 9992

Banks Websites:

State Bank of Indian- www.sbi.co.in or www.bank.sbi

Punjab National Bank- www.pnbindia.in

Bank of Baroda-www.bankofbaroda.in

Bank of India-www.bankofindia.co.in

Private Sectors Banks Toll Free Number

  • Axis Bank – 1800 419 5959 or 1800 419 6969
  • Bandhan Bank – 1800 258 8181 or 080025 88181
  • Catholic Syrian Bank – 1800 266 9090
  • City Union Bank – 044-71225000
  • DCB Bank – 1800 209 5363
  • Dhanlaxmi Bank – 1800 425 1747
  • Federal Bank – 1800 420 1199
  • HDFC Bank – 1800 425 4332
  • ICICI Bank – 1800 102 4242
  • IDFC Bank – 1800 419 7332
  • IndusInd Bank – 1860 500 5004
  • Jammu and Kashmir Bank – 1800 180 7026
  • Karnataka Bank – 1800 425 1444
  • Karur Vysya Bank – 1860 200 1916
  • Kotak Mahindra Bank – 1860 266 2666
  • Lakshmi Vilas Bank – 1800 425 2233
  • Nainital Bank – 1800 180 4031
  • RBL Bank – 1800 123 8040
  • South Indian Bank – 1800 425 1809
  • Tamilnad Mercantile Bank – 180 0425 0426
  • YES Bank – 1800 103 1212 or 1800 2000 or +91 22 6121 9000

Payments Banks

  • Airtel Payment Bank – for airtel customer 400 and Other 8800688006
  • Paytm Payment Bank – 0120 4770439

दोस्तों इस तरह आप अपना ATM से फंसा पैसा जल्द से जल्द प्राप्त कर सकते हैं.

अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स:

घर बैठे ATM कैसे प्राप्त करें : Click Here
बिना ब्रांच गए Net Banking कैसे शुरू करें: Click Here

हमें अपने सुझाव व अधिक जानकारी के लिए कमेंट एवं शेयर करें.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link