Mudra Loan: लोन से बढाएं व्यापार – Get easy business loan

PSB LOANS

Mudra Loan:

किसी भी बिज़नस की नीवं उसमे लगी पूंजी होती है, साथ ही किसी भी बिज़नस को चलाने के लिए उसमे पर्याप्त पैसा लगाना जरुरी है, इस लिए जरुरी है Mudra Loan|

अपना बिज़नस शुरू करना हर किसी का सपना होता है और उसके लिए आजकल सरकार बिज़नस लोन (Mudra Loan) देकर मदत कर रही है|

बिज़नस चाहे वह किराणा दुकान , सिलाई की शॉप , मिठाई की दुकान , गारमेंट शॉप , ब्यूटी पार्लर, मोबाइल शॉप, सेनेटरी की शॉप, बेकरी शॉप, टॉयज शॉप आदि का छोटे से लेकर बड़ा बिज़नस शुरू कर सकते है.

क्या है Mudra Loan–

Mudra Loan: लोन से बढाएं व्यापार – Get easy business loan

8 अप्रैल 2015 को हमारे देश के प्रधान मंत्री ने, जरूरतमंद लोगों के लिए, जो अपना बिज़नस शुरू करना चाहते है या बिज़नस बढाना चाहते हैं, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का श्रीगणेश किया,

जिसमे 10 लाख तक बिना किसी प्रॉपर्टी मॉर्गेज तथा बिना किसी की गारंटी के लोन मिलाता है,

जिसे हम Mudra Loan भी कहतें हैं.

Mudra Loan के फायदे-

  • बिना गारंटी के 10.00 लाख तक लोन|
  • प्रोसेसिंग फीस में छुट|
  • अपना कोई भी लीगल बिज़नस करने की छुट|
  • जल्दी कार्यवाही|

Mudra Loan कौन ले सकता है-

कोई भी भारतीय व्यक्ति या फर्म जो अपना नया व्यापार शुरू करना चाहता है या अपने चालू व्ययसाय को बढाना चाहता है इस लोन के लिये अपलाई कर सकता है.

कितना लोन मिल सकता है-

मुद्रा लोन में तीन केटेगरी बनायीं गयीं है, जो इस प्रकार है-

  1. शिशु- इसमें 50,000 तक का लोन मिलता है|
  2. किशोर-इस श्रेणी में 5 लाख तक का लोन मिलता है|
  3. तरुण -इसमें 10 लाख तक का लोन मिलता है|

किसके लिये लोन मिल सकता हैं- Purpose of Mudra Loan|

मुद्रा लोन निम्न कार्यों के लिए ले सकते हैं:

  • बिज़नस लोन -किसी भी तरह की लीगल काम की दुकान चलाने के लिए|
  • चल पूंजी कार्ड के लिए (Working Capital)|
  • छोटे उद्योगों के लिए मशीन,उपकरण खरीदने के लिए. जैसे-लेथ मशीन, ग्राइंडर,वेल्डिंग मशीनआदि|
  • ट्रांसपोर्ट के साधन खरीदने के लिए|
  • सामुदायिक, सामाजिक, व्यक्तिगत कार्यों के लिए -जैसे-पार्लर, शेलून, boutiques, टेलर शॉप,, dry cleaning, cycle and motorcycle repair shop, DTP and Photocopying Facilities, Medicine Shops, Courier Agents, आदि|
  • खाद्य प्रसंकरण के कार्यों के लिए- जैसे- पापड़ बनाना, आचार बनाना, जैम /जेली बनाना, मिठाई की दुकान, छोटी फ़ूड स्टाल, बेकरी, केन्टीन व केटरिंग, आईस क्रीम बनाना आदि|
  • खेती से जुड़े हुए काम जैसे- मधुमक्खी पालन, सह्तुत पालन,मुर्गी पालन, सूअर पालन, डेयरी, मछली पालन आदि|

मुद्रा कार्ड-MUDRA Card

Mudra Card, ATM कार्ड जैसा एक डिजिटल कार्ड होता है जिससे मुद्रा लोन लेने वाला व्यक्ति चल पूंजी को यूज कर सकता है अर्थात इससे पैसे निकाल व जमा करा सकता है, जिससे इंटरेस्ट का भार कम से कम हो सके|

ब्याज दर- RATE of INTEREST

ब्याज दर मुद्रा लोन पर अलग अलग बैंक की अलग अलग हो सकती है. यह 9.00% से लेकर 11.00% तक होती है.

जमानत- Security

Mudra Loan में प्रॉपर्टी व गारंटी की जरुरत नहीं पड़ती. इस लोन को कोई भी व्यक्ति जिसके पास बैंक में जमानत रखने के लिए कुछ भी नहीं है, ले सकता है|

यह लोन भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली गारंटी स्कीम CGFMU (Credit Guarantee Fund for Micro Units) के अंतर्गत कवर होती है तथा इसकी सालाना गारंटी फीस लोन लेने वाले को भरनी होती है.

अपनी EMI calculate करने के लिए यहाँ क्लिक करें- EMI Calculator

Documents-

मुद्रा लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की आवश्यक है:

  • पहचान के लये-PAN कार्ड, मतदान कार्ड, आदि,
  • पते के लिए-बिजली या टेलीफोन का बिल आदि,
  • नवीनतम फोटो.
  • फर्म का रजिस्ट्रेशन, व पते का प्रमाण पत्र|
  • मशीन या अन्य उपकरण के लिए कोटेशन|
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट|
  • अंतिम दो वर्षों की बैलेंस शीट व ITR|
  • अपने खाते का स्टेटमेंट|
  • इनके अलावा भी बैंक अपने जरुरत के हिसाब से अन्य डाक्यूमेंट्स मांग सकता है|

Mudra Loan प्रक्रिया-

सबसे पहले किसी बिज़नस आईडिया को ध्यान में रखकर उसके लिए लोकेशन सेलेक्ट करना है|

उसके बाद ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स के साथ में अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में आवेदन करें|

बैंक आपके द्वारा दिए गए डाक्यूमेंट्स की जांच करने के बाद, यदि कोई अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है तो उसे मांगता है ,

अन्यथा 10 दिन से लेकर 3 सप्ताह के अन्दर आपका लोन पास कर देता है|

कुछ बैंक मुद्रा लोन को ऑनलाइन अप्लाई करने की भी सुविधा देतें हैं|

apply Online

  • BANK OF BARODA (Apply Online)
  • BAJAJ Finserv (Apply Online)
  • Panjab & Sind Bank (Apply Online) 
    UCO Bank (Apply Online) 
    SIDBI (Apply Online)
  • PANJAB National BANK (PNB) (Apply ONLINE

ऑफ लाइन अप्लाई करने के लिए आवेदन यहाँ से प्राप्त करें:

 शिशु लोन Application Form

 किशोर लोन Application Form

 तरुण लोन Application Form

मुद्रा हेल्प लाइन नंबर-

Nationalized Toll Free No.
1800 180 00011800 180 1111

आपने देखा प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के द्वारा आप अपना व्यापार शुरू करके अपनी बेरोजगारी खत्म कर सकते हैं और अपने मालिक खुद बन सकते हैं.

आशा है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके जरुर काम आयेगी. अधिक जानकारी व किसी तरह के सुझाव के लिए कमेंट करें. धन्यवाद.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link