59 मिनिट में लोन पायें-PSB LOANS IN 59 MINUTES

59 मिनिट में लोन पायें-PSB LOANS IN 59 MINUTES: दोस्तों भारत सरकार द्वारा हाल ही में उद्योगों के लिए लोन लेने की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी व डिजिटल बनाने हेतु एक नयी पहल की शुरुवात की है.

इस हेतु सरकार ने एक नया पोर्टल बनाया है जहाँ से कोई भी जरूरतमंद बिजनेसमैन 1 करोड़ तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

PSB LOANS कोन आवेदन कर सकत है:

कोई भी चालू बिज़नेस जसके पास नीचे लिखी चीजें उपलब्ध हो:

  • GST रजिस्ट्रेशन.
  • Income Tax Return.
  • पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट.

नोट 1– इसके अलावा लोन निर्धारण की अन्य शर्तें इस प्रकार से है- 1. Income/Revenue, 2. Repayment Capacity, 3. वर्तमान की कोई लोन सुविधा, व 4. अन्य कोई शर्त जो बैंक ने लोन सन्क्तिओन के लिए राखी हो.

नोट 2- वर्तमान में मोजुदा बिज़नस ही लोन की लिए आवेदन कर सकता, नया बिज़नस खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकतें है. नए बिज़नस के लिए लोन के लिए यहाँ क्लिक करें –लोन से बढाएं व्यापार – Get easy business loan.(मुद्रा लोन).

PSB LOANS – कितना लोन मिलेगा:

पोर्टल के द्वारा कम से कम 1 लाख व ज्यादा से ज्यादा 1 करोड़ तक के लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.

PSB लोन के लये किन चीजों की आवश्यकता है:

  1. GST Details: GST Identification Number (GSTIN), GST User Name and OTP
  2. Income Tax Details: Upload ITR in XML format
  3. Bank Statement : PDF फॉर्मेट में पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना है. (ये सबसे जरुरी और निर्णायक चीज है.) अधिकतम 3 बैंकों का अपलोड कर सकतें हैं.
  4. Directors/Partners/Proprietor की जानकारी.
  5. कितना लोन चाहिए, इसकी जानकारी.

लोन अप्लाई के खर्चे.

लोन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन निशुल्क है. जब लोन in-principal स्वीकृत होता है तब 1000 + GST का खर्चा लगेगा.

PSB लोन स्वीकृति में समय:

पोर्टल पर लोन अप्लाई करने के 59 मिनिट में ही in-principal स्वीकृति मिल जाएगी .

बैंक द्वारा स्वीकृति पश्चात कार्यवाही व लोन रकम जारी करने में 7-8 दिन तक का समय लग सकता है.

इसमें मांगे गए डाक्यूमेंट्स का समय पर बैंक को उपलब्द कराना अति आवश्यक है.

जमानत-Security:

बैंक द्वारा लोन रकम की गारंटी हेतु 10 लाख तक कोई जमानत या security नहीं ली जाएगी तथा इससे अधिक के लोन के लिए बैंक अपने हिसाब से security मांग सकता है.

eligible केस में CGTMSE की गारंटी कवर ले कर भी लोन जारी किया जा सकता है.

PSB LOANS कैसे आवेदन करें:

सबसे पहले वेब पोर्टल पर जाएँ, लिंक-psbloansin59minutes.com.

59 मिनिट में लोन पायें-PSB LOANS IN 59 MINUTES

यहाँ अपना नाम e-mail ID, मोबाइल नंबर देकर OTP पर क्लिक करें, OTP आने पर इसे फीड करके proceed पर क्लिक करें.

नयी विंडो पर लोन NEED FUND FOR EXISTING BUSINESS पर क्लिक करें.

इसके बाद प्रमोटर का डिटेल्स डालकर, अपना GST नंबर, ITR का excel फॉर्मेट व स्टेटमेंट PDF में अपलोड करे.

अंत में बैंक सेलेक्ट करके सबमिट करें. सफल आवेदन पर आपको 59 मिनिट में in-principal स्वीकृति मिल जाएगी.

दोस्तों भारत सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले डिजिटल इनिशिएटिव का लाभ लें व अपने बिज़नस को बढानें में बैंक लोन प्राप्त करें.

आपके सुझाव व जानकारी हेतु हमें कमेन्ट करें व शेयर करें.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link