CREATE OR CHANGE ATM CARD PIN EASILY

यदि अपने SBI एटीएम कार्ड मंगवाया है या पुराने का पिन नंबर भूल गए हो तो -Create or Change your ATM Card PIN easily With this post.

RBI द्वारा एटीएम लेनदेन को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए बैंकों को निर्देश जारी करके पुराने एटीएम कार्ड बदलने तथा उसकी जगह चिप वाले कार्ड जारी करने को कहा है.

SBI इन्टरनेट बैंकिंग बिना ब्रांच गए. SBI Internet banking online:CLICK HERE

यह एक तरह से जरुरी भी है,परन्तु दोस्तों हममे से बहुत सारे लोगों को नए आये हुए एटीएम के पिन जारी करने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है.

हम इस पोस्ट में एटीएम के पिन कैसे बनाये, के बारे में चर्चा करेंगे.

सबसे पहले नए आये हुए एटीएम को अच्छी तरह से जाँच ले व कार्ड पर नाम व खाता संख्या या CIF नंबर का अपनी पासबुक से मिलन कर लें|

कई बार एक ही नाम व पते की वजह से एटीएम गलत डिलीवर हो जाता है|

Before Create or Change ATM Card PIN You Require following:

  1. Saving Account Number|
  2. Registered Mobile number (इस पर OTP मिलेगा |)

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरअकाउंट नंबर अपने पास में रखें, क्यूंकि पिन बनाने के लिए ये दोनों ही जरुरी है.

नोट-यदि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल गया है या अभी तक रजिस्टर्ड नही है तो पहले अपनी होम branch से इसे आवेदन करके रजिस्टर्ड कराएँ.

पिन बनाने के 4 तरीके बताएं गए है:

  • एटीएम मशीन से|
  • मेसेज द्वारा|
  • sbi netbanking द्वारा|
  • टोल फ्री नंबर पर कॉल करके|

Create ATM PIN WITH ATM MACHINE

सबसे पहले एटीएम को मशीन में लगायें. इसके बाद मशीन में कई आप्शन आ जायेंगे जिसमे आपको दाई तरफ में सबसे नीचे वाले आप्शन “PIN Generation” को चुनना है.

HOW TO CREATE OR CHANGE SBI ATM CARD PIN

इसके बाद में आपको अपना सेविंग अकाउंट नंबर डालना है व अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है एवं proceed पर क्लिक करना हैं|

अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जो 24 घंटे की लिए वेद्य है|

OTP मिलने के बाद फिर से एटीएम मशीन में अपना कार्ड लगाकर अब बैंकिंग आप्शन में जाना हैं|

HOW TO CREATE OR CHANGE SBI ATM CARD PIN

अब बैंकिंग में जानने के बाद बायीं और नीचे से दूसरा आप्शन PIN Change को सेलेक्ट करना है|

HOW TO CREATE OR CHANGE SBI ATM CARD PIN

जिसमे आपको अपना कोई भी 4 नंबर का code डालना है तथा फिर से वही code डालने पर एक स्लिप आ जाएगी जिसमे सफलतापूर्वक पिन चेंज का मेसेज लिखा होगा|

इस तरह से आपके नए एटीएम का पिन सेट हो चुका है अब आप इसे अपने काम में ले सकतें हैं.

दोस्तों, इस पोस्ट को शेयर करें व अपने दोस्तों को पिन बनाने में मदद करें.

2 thoughts on “CREATE OR CHANGE ATM CARD PIN EASILY

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link