SBI इन्टरनेट बैंकिंग बिना ब्रांच गए. SBI NetBanking: onlinesbi.

आज हम आपको SBI NETBANKING रजिस्ट्रेशन करना सिखायेंगे|

SBI भारत का सबसे बड़ा, व विश्वशनीय बैंक है, तथा साथ ही सबसे ज्यादा ग्राहक भी इसी बैंक के पास हैं|

यह अपने ग्राहकों को समय -समय पर नयी- नयी सुविधाएँ प्रदान करता रहता है. इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को online बैंकिंग (onlinesbi) की सुविधा देता है.

OTHER IMPORTANT LINKS:

YONO and INB USER ID RESET- Click Here

YONO and INB Password Reset- Click Here

घर बैठे SBI ATM मंगाए:CLICK HERE

बेस्ट टैक्स सेविंग स्कीम्स-चुने वही हो जो सही: CLICK HERE

SBI YONO CASH- बिना एटीएम कार्ड पैसे निकाले: CLICK HERE

Netbanking पर उपलब्द सुविधाएँ:

  • अनपे खाते का बैलेंस पता कर सकतें है तथा स्टेटमेंट ले सकतें है . पासबुक प्रिंट कराने के झंझट से मुक्ति मिल सकती है|
  • घर बैठे किसी भी खाते में पैसा ट्रान्सफर कर सकतें है|
  • अपने बिजली, पानी, टेलीफोन, क्रेडिट कार्ड के बिल जमा करा सकते है|
  • DTH, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं|
  • नया एटीएम व चेकबुक जरी करने का आवेदन कर सकते हैं|
  • इसी तरह की कई सुविधाएँ मिलती है, साथ ही बैंक मे लम्बी कतारों से मुक्ति मिलती है|

NetBanking शुरू करने के लिए क्या आवश्यक है-

  • SBI में बचत खाता|
  • ATM कार्ड|
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर|

SBI NetBanking कैसे apply करें-

सबसे पहले SBI की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएँ-लिंक-onlinesbi.com

SBI इन्टरनेट बैंकिंग बिना ब्रांच गए. SBI NetBanking: onlinesbi.

इसके बाद पर्सनल बैंकिंग में लॉग इन पर क्लिक करें.

SBI इन्टरनेट बैंकिंग बिना ब्रांच गए. SBI NetBanking: onlinesbi.

नयी विंडो में new user? register here पर क्लिक करें.

इस विंडो पर आप पासबुक में लिखी हुई डिटेल्स जैसे-Account नंबर, CIF नंबर, branch code व अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें|

इसी विंडो पर facility required में अपने जरुरत के हिसाब से सेलेक्ट करें|

जैसे आपको अपने खाते में कोई लेनदेन नहीं करना तो इसमें only view rights सेलेक्ट करना है. यदि आप अपने खाते में लेनदेन भी करना चाहतें है तो full transaction rights सेलेक्ट करना है. बाद में दिए हुए code को डाल के सबमिट करे.

इसके नेक्स्ट विंडो में कैसे activate करें इसके बारे में पूछेगा, वहाँ ATM आप्शन सेलेक्ट करना है.|

इसके बाद आपसे ATM नंबर, expiry डेट, ATM पर लिखा नाम पूछेगा, व पिन नंबर पूछेगा|

जैसे ही enter करेंगे, तो आपको OTP आयेगा. अपना OTP enter करने पर आपको अपने पसंद का new username व नया पासवर्ड बनाने को देगा|

इस विंडो में अपना username व पासवर्ड सेट करें.

SBI इन्टरनेट बैंकिंग बिना ब्रांच गए. SBI NetBanking: onlinesbi.

अब आपको सफल रजिस्ट्रेशन का मेसेज दिखाई देगा.

अब आप फिर से onlinesbi.com में पर्सनल बैंकिंग में जाके अपने नए username व पासवर्ड से लॉग इन करेंअब आपकी नेट बैंकिंग शुरू हो गयी है.

जैसे ही पहला लॉग इन करेंगे आपको प्रोफाइल पासवर्ड बनाने को कहेगा, यहाँ इसे सेट करें.

इस तरह से कुछ स्टेप्स में आपकी SBI Netbanking बिना branch गए शुरू हो जाती है.

नोट- कई बार हमें पासवर्ड सेट करते समय समस्या आती है. इसलिए पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का होना चाहिए, कम से कम एक अल्फाबेट, एक नंबर व स्पेशल करेक्टर जैसे-#,@& आदि होने चाहिए.

नहीं तो आपको पासवर्ड सेट नहीं करने देगा. पासवर्ड के उदहारण- Akash@2018.

दोस्तों आपको ऊपर दी गयी प्रक्रिया समझ आयी होगी, यदि कोई problem या किसी तरह का सुझाव है तो कमेंट करें, साथ ही साथ इसे शेयर भी करें. धन्यवाद.

4 thoughts on “SBI इन्टरनेट बैंकिंग बिना ब्रांच गए. SBI NetBanking: onlinesbi.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link