SBI Net Banking – How to reset login password

SBI Net Banking – How to reset login password: जो लोग SBI की नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं वो कभी न कभी पासवर्ड भूल जाते हैं व इसके लिए बैंक में चक्कर लगाने पडतें है.

इस पोस्ट में हम नेट बैंकिंग के पासवर्ड घर बैठे रीसेट करना सीखेंगे|

यह बहुत ही आसान है तथा बैंक में जाने की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी.

प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट के लिए हमारी पोस्टSBI Net banking-Profile password reset देखें.

user name भूल गए तो हमरी पोस्ट-SBI NETBANKING user name भूलने पर वापस पायें, पर जाएँ

यदि SBI Login Password भूल गये –

सबसे पहले SBI Net banking लिंक पर जाएँ- www.onlinesbi.com.

इसके बाद पर्सनल बैंकिंग में लॉग इन पेज पर जाएँ.

इसके बाद फॉरगेट पासवर्ड लिंक में जांए- एवं अपनी बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर आदि डालें व सबमिट |

अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर आये हुए OTP (One Time Password) enter करें –

इसके बाद आपको login password रिसेट करने के तीन तरीके सुझाएगा-

  1. ATM डिटेल्स से|
  2. प्रोफाइल पासवर्ड से|
  3. SBI Branch से|

अब आप ATM वाला आप्शन चुनकर सबमिट करें एवं ATM की डिटेल्स enter करके पुनः सबमिट करें|

अब आपको नया login पासवर्ड सेट करने का आप्शन दे देगा| यहाँ अपना पासवर्ड सेट करें.

इस तहर से आप अपनी Net banking फिर से शुरू कर सकतें हैं.

आशा है आपको ऊपर दी गयी जानकारी उपयोगी होगी. अपने सुझाव व जानकारी के लिए कमेंट करे, साथ ही पोस्ट को शेयर भी करे. धन्यवाद.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link