भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में घोषणा की है की वो अपने ग्राहकों को SBI PRE APPROVED LOAN लोन देने जा रहा है इससे कोरोना की वजह से रुकी हुई अर्थव्यवस्था को राहत मिलने के आसार है साथ ही आम जनता को इस त्रासदी के समय नकदी मिलने की उम्मीद है|
अब हम जानते है की यह लोन कोन ले सकता है व कैसे मिलेगी इसकी पूरी जानकारी :
क्या है SBI PRE APPROVED LOAN
SBI ने यह लोन ‘Pre-Approved Loan Scheme’ के तहत घोषणा की है जो SBI की YONO APP से मात्र कुछ मिनट में 5 लाख तक ले सकते है|
यह लोन SBI के सेविंग एकाउंट्स होल्डर्स को मिलता है, जिनके खाते में रेगुलर सैलरी क्रेडिट हो रही है |
चाहे आप सरकारी नौकरी करते हो या फिर कोई private नौकरी में हो|
यदि आपने अभी तक SBI YONO APP नहीं रजिस्टर की तो इसे रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करे: SBI YONO
यदि आपको YONO रजिस्टर करते समय एक मेसेज आ रहा है की आपने पहले से Net Banking ले रखी है तो अपना USER NAME व Password इस लिंक से प्राप्त कर सकते है:
लॉग इन पासवर्ड भूल गए तो हमारी पोस्ट–RESET LOGIN PASSWORD पर जाएँ
USER NAME भूल गए तो हमरी पोस्ट-–SBI NETBANKING user name भूलने पर वापस पायें, पर जाएँ
SBI PRE APPROVED LOAN RATE OF INTEREST
इस लोन की ब्याज दर 9.65% से शुरू हो जाती है तथा 12 % तक जाती है |
PRE APPROVED LOAN ELIGIBILITY
इसके लिए सबसे पहले आप अपनी लोन की eligibility पता कर सकते है की आपको लोन मिलेगा की नहीं व मिलेगा तो कितना मिलेगा:
आपको अपने मोबाइल से एक मेसेज 567676 नंबर पर भेजना होगा जिसमे PAPL जगह छोड़ कर अपने खाते के अंतिम 4 अंक डालना है:
जैसे आपके खाते के अंतिम 4 अंक XXXXXXX8576 है तो आपको मेसेज लिखना है:
PAPL 8576
और भेजना है 567676 पर|
आपको मेसेज से आपकी लोन की eligibility प्राप्त हो जाएगी|
लोन लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया
यदि आप लोन के लिए eligible हैं तो अब आप अपने SBI YONO APP से Pre Approved Loan apply कर सकते हैं|
सबसे पहले अपने YONO में ऊपर बाई और के पेनल पर क्लिक करें| जहाँ loans लिखा होगा उसपे क्लिक करें|
इसके बाद अगली विंडो पर personal loans पर क्लिक करें|
इससे आगे वाली विंडों पर Pre-Approved Personal Loan दिखाई देगा उसपे क्लिक करें|
अगली स्क्रीन में आपको लोन की रकम , EMI दिखाई देंगी जिसको आप अपने अनुसार कम कर सकते है |
जैसे ही आप सबमिट करते हैं आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP (One Time Password ) आएगा जिसे दर्ज करने पर लोन की रकम आपके खाते में आ जाएगी |
इस तरह आप कुछ ही मिनटों में SBI की Pre Approved Loan सुविधा का लाभ ले सकते है|
For More Details Click here to SBI Official Site: www.sbi.co.in
इस प्रक्रिया में यदि कोई परेशानी हो तो आप कमेंट्स में लिख सकते है, हम आपकी मदद करने का प्रयत्न करेंगे |
इस पोस्ट को LIKE व शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें
No pre approved loan is for SBI customers only