SBI Net Banking शुरू करें SBI YONO APP व ATM कार्ड द्वारा.

yono registration

SBI Net Banking शुरू करें SBI YONO APP व ATM कार्ड द्वारा (: दोस्तों, SBI ने अपने ग्राहकों लिए एक बहुपयोगी  YONO APP जारी किया है.

इससे न केवल SBI Net Banking से सम्बंधित कार्य कर सकते है वरन शोपिंग, टिकेट बुकिंग आदि का भी लाभ ले सकते है|

इस app के जरिये आप बिना ATM कार्ड के बिना भी SBI एटीएम से रुपए निकाल सकते है.

हमने अपने पिछले पोस्ट में YONO APP को INB से activate करना बताया है|

यदि आपके पास SBI का INB user ID व पासवर्ड है तो इस लिंक से yono activate करना सीखे: SBI YONO एक्टिवेशन- yono activate करें.

यदि आपके पास पहले से SBI का INB user ID व पासवर्ड नहीं है तो इस पोस्ट से आप बिना इसके व बिना ब्रांच गए SBI YONO Activate करना सीख सकते है.

SBI Net Banking शुरू करें SBI YONO APP व ATM कार्ड द्वारा: complete process

SBI yono को एटीएम कार्ड से activate करने के लिए सबसे पहले yono app अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करे:  यहाँ क्लिक करे.

app के डाउनलोड होने पर इसे ओपन करे व existing customer लिंक को सेलेक्ट करें:

SBI Net Banking  शुरू करें  SBI YONO  APP  व ATM कार्ड द्वारा

अगली स्क्रीन पर “REGISTER WITH MY ATM CARD” यहाँ NO पर क्लिक करें.

SBI Net Banking with yono

अगली स्क्रीन में CIF नंबर व अकाउंट नंबर डाले.

CIF आपकी पासबुक में अकाउंट नंबर के ऊपर लिखा होता है तथा यह 11 अंको का होता है|

यदि यह पासबुक में नहीं छपा हुआ है तो शाखा में जाकर इसकी जानकारी ले सकते है|

यदि आपको रेफेरल कोड पूछता है तो ये ऑप्शनल है इसे खली छोड़ सकते है|

SBI Net Banking with yono

अगली स्क्रीन में आपके द्वारा दी गयी जानकारी का रिव्यु के लिए पूछेगा व नेक्स्ट करने पर OTP (वन टाइम पासवर्ड )आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा .

SBI Net Banking with yono

सफल OTP दर्ज करने पर आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमे temporary user ID होगा.

SBI Net Banking with yono

अब अपने yono app में temporary user name दर्ज करें व अगली स्क्रीन पर अपना पासवर्ड बनाये.

SBI Net Banking with yono

इस तरह आप yono में अपना user ID एवं पासवर्ड बनालेते है. अगली स्क्रीन में आपको पिन नंबर सेट करने के लिए देता है.

जिसमे छ (6) डिजिट का कोई नंबर आप सेट करते है . इसके बाद आपको मेसेज डिस्प्ले हो जायेगा.

SBI Net Banking with yono

इसके तुरंत बाद ही आपको रेलोगिन करने को कहेगा व जैसे ही लॉग इन करेंगे आपको प्रोफाइल पासवर्ड व security question सेट करने का आप्शन आएगा.

यहाँ पर आप प्रोफाइल पासवर्ड सेट करते है व आपका yono app, use के लिए तैयार है.

इस तरह कुछ ही क्लिक्स पर अपने अपने sbi अकाउंट के लिए yono activate कर लिया है.

यदि आपको बताई हुई डिटेल समझने में परेशानी हुई तो आप नीचे दिए गए विडियो में अधिक जानकारी ले सकते है.

Activate SBI YONO by ATM Card

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link