SBI YONO CASH- बिना एटीएम कार्ड पैसे निकाले

YONO Cash

SBI YONO CASH! आजकल भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतरीन डिजिटल अनुभव देने जा रहा है|

इसी कड़ी में SBI ने अपने नवीन व सबसे चर्चित app -YONO से बिना एटीएम कार्ड के SBI एटीएम मशीन से पैसे निकलने की सुविधा देने जा रहा है|

इस सुविधा का नाम है SBI YONO CASH.

इस कदम से SBI न केवल ऐसा करने वाला पहला बैंक हो जायेगा जिसमे app के जरिये बिना कार्ड के पैसे निकले जा सकते हैं,

SBI YONO CASH Benefits:

  • इस सुविधा से ग्राहकों के साथ होने वाले कार्ड क्लोनिंग, जो की वर्तमान में बहुत बड़ी चिंता का विषय है, से भी बचा जा सकता है|
    क्योकि इसमें किसी भी प्रकार के कार्ड का प्रयोग नहीं होता|
  • यदि आप अपना एटीएम कार्ड लेना भूल गए है तो अब आपको किसी तरह की कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है|
  • YONO cash से आप किसी भी SBI के एटीएम से YONO app से भी पैसे निकल सकते है.

यदि आपके पास YONO app activate नहीं है तो इस लिंक से activate करें.-YONO activation

OTHER LINKS:

SBI इन्टरनेट बैंकिंग बिना ब्रांच गए. SBI Internet banking online:CLICK HERE

घर बैठे SBI ATM मंगाए:CLICK HERE

SBI YONO CASH Complete Process

सबसे पहले अपने YONO app में लॉग इन करें व इसके होम पेज पर दिए गए YONO cash के लिंक पर क्लिक करें.

yono cash login

इसके बाद नेक्स्ट विंडो पर YONO cash पर क्लिक करें.

YONO CASH

नेक्स्ट स्क्रीन पर राशी दर्ज करें व अपना yono cash पिन बनाये|

यह पिन प्रत्येक लेनदेन के लिए हर बार बनाना होगा, यह हर बार एक जैसा भी रख सकते है|

परन्तु सुरक्षा के लिहाज से इसे बदलना सही रहता है|

YONO CASH

अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक मेसेग मिलेगा जिसमे एक reference नंबर दिया गया होगा|

यह reference नंबर व अपना YONO cash transaction पिन आधे घंटे के लिए मान्य होगा|

अब आप किसी भी SBI के एटीएम में जाकर नीचे दी गयी स्क्रीन पर क्लिक करें |

बहुत सारे एटीएम में यहाँ पे YONO CASH भी लिखा रहता है| :

YONO CASH

इस स्क्रीन पर क्लिक करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ रेफ़रेंस नंबर डालने के लिए कहेगा तथा निकालने वाली राशी डाले|

अब आपको आपके द्वारा बनायीं हुई पिन संख्या डालने पर आपको अपनी डाली हुई रकम एटीएम से लिकल आयेगी|

इस तरह आपने देखा की किस तरह कुछ ही स्टेप्स में आप बिना एटीएम कार्ड के भी YONO cash से एटीएम से पैसे निकल सकते है.

for more details visit –www.sbi.co.in

अपने सुझाव व किसी तरह की जानकारी कमेंट करे. पोस्ट को शेयर व like करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचे.

2 thoughts on “SBI YONO CASH- बिना एटीएम कार्ड पैसे निकाले

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link