Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)-वरिष्ट नागरिक बचत योजना

Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)-वरिष्ट नागरिक बचत योजना – वरिष्ट नागिरकों के लिए सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनायों में वरिष्ट नागरिक बचत योजना एक बहुत ही प्रसिद्ध योजना है जिसमे टैक्स की छूट के साथ साथ अधिक ब्याज दर का भी फायदा मिलता है. यह योजना केवल वरिष्ट नागरिकों के लिए है.

SCSS में क्यूँ निवेश करें:

  • इस योजना में जोखिम बहुत ही कम हैं.
  • अधिक ब्याज दर का फायदा है.यह 60 की आयु के बाद, लम्बे समय के लिए सबसे अच्छी योजना है.
  • 80C के तहत टैक्स में 1.5 लाख तक छूट मिलती.
  • 5 साल बाद में वापस निकल सकते हैं.
  • निवेश का एक सरल माध्यम है.
  • इसमें तिमाही ब्याज अपने बचत खाते में ले सकतें हैं.

SCSS कोन ले सकता है:

  • 60 साल व इससे अधिक आयु के व्यक्ति.
  • वह व्यक्ति जिसने 50-60 की आयु वर्ग में स्वेच्छिक सेवानिवृति ली है. इस सम्बन्ध में सेवानिवृति से मिले लाभ को एक महीने में निवेश करना होता है.
  • सेवानिवृत सैनिक जो कम से कम 50 साल का हो.
  • HUF व NRI इसमें निवेश नहीं कर सकते.

निवेश की सीमा :

  • SCSS में अधिकतम 15 लाख तक अपने व जॉइंट नाम में निवेश कर सकते हैं.
  • इसमें सेवानिवृति से प्राप्त रकम से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते.
  • नकद में अधिकतम 1 लाख तक तथा इससे अधिक ट्रान्सफर द्वारा निवेश कर सकतें हैं.

SCSS अकाउंट कैसे खोले:

SCSS खाता किसी भी अधिकृत बैंक व पोस्ट ऑफिस में खोल सकतें है. इसे खोलने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स जरुरी है:

  • Form -A , खाता खोलने के लिए.
  • पहचान के लिए-PAN कार्ड,पासपोर्ट, आदि.
  • पते के लिए-बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि.
  • उम्र का प्रमाण पत्र-पासपोर्ट,वरिष्ट नागरिक प्रमाण पत्र, जम्न प्रमाण पत्र.
  • 2 फोटो.

ब्याज दर:

PeriodInterest Rate
Up to 20129%
2012-139.3%
2013-149.2%
2014-159.2%
2015-169.3%
2016-178.5%
2017-18 (Q1)8.4%
2017-18 (Q2)8.3%
2017-18 (Q3)8.3%
2017-18 (Q4)8.3%
2018-19 (Q1)8.3%
2018-19 (Q2)8.3%
2018-19 (Q3)8.7%

निवेश की अवधि व निकाशी :

SCSS में निवेश 5 साल के लिए होता है, इसे अगले 3 साल के लिए बढाया जा सकता है. बढाने के लिए form B जमा कराना होता है. इसे केवल एक बार ही बड़ा सकतें हैं और इस बड़ी हुई अवधि के साल भर बाद में बिना किसी पेनाल्टी के रकम निकाल सकते है.

pre-mature निकाशी एक साल बाद में की जा सकती है, यदि यह निकाशी एक साल बाद में व 2 साल पहले है तो 1.5 % जमा राशी पर पेनाल्टी लगती है. यदि दो साल बाद निकाशी करतें हैं तो 1.0 % पेनाल्टी लगती है. खातेदार की म्रत्यु होने पर किसी तरह की कोई पेनाल्टी नहीं लगती है. इस तरह हम देखते है की वरिष्ट नागरिक बचत योजना, वरिष्ट लोगों के लिए निवेश का सबसे अच्छा साधन है.

यदि इस योजना में 15 लाख 8.5 % ब्याज पर लगाया जाता है तो 10,625 /- रूपये की मासिक कमाई होगी.

दोस्तों आपको ये योजना अच्छे से समझ आई होगी, आपकी कोई समस्या हो तो कमेंट करें व साथ ही साथ इसे शेयर भी करें. धन्यवाद्.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link