बिना ब्रांच गए SBI SAVING ACCOUNT को transfer करें ONLINE |
जब हम एक शहर से दूसरे शहर में या दूसरी जगह पर शिफ्ट हो जाते है तो अपनी बैंकिंग सुविधाओ को भी बदलने लगते है जिसमे सबसे जरुरी saving Account Transfer करना है.
हमे कई बार saving खाते को ट्रांसफर करने के लिए branch के चक्कर लगाने पड़ते हैं|
इस मुशीबत से छुटकारे के लिए SBI ने अपने ग्राहकों को घर बैठे इसकी सुविधा प्रदान की है.
हम इस पोस्ट में बिना ब्रांच गए SBI SAVING ACCOUNT को transfer कैसे करें सीखेंगे.
इसके लिए सबसे पहले हमारे पास SBI का net banking होना जरुरी है, यदि आपके पास SBI का net banking नहीं है तो पहले net banking activate करें यहाँ क्लिक करके.-SBI इन्टरनेट बैंकिंग बिना ब्रांच गए.
अब अपने net banking में लॉग इन करें व e-services सेक्शन में जाएँ-
इसके बाद नीचे अकाउंट Transfer of Saving Account पर क्लिक करें.
अगली विंडो में जिस खाते को ट्रांसफर करना चाहतें हैं,को सेलेक्ट करके नीचे Transfer वाली branch code डालके सबमिट करें.
अगली स्क्रीन में कन्फर्म करना है. कन्फर्म करने पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा., इसे enter करें.
अब आपको एक सफल अकाउंट ट्रांसफर का सन्देश दिखाई देगा.
इस तरह कुछ ही मिनटों में आप अपने sbi saving अकाउंट को एक branch से दूसरी branch में Transfer कर लेतें हैं.
इस तरह आपने इस पोस्ट में बिना ब्रांच गए SBI SAVING ACCOUNT को transfer सीखा है |
दोस्तों, ऊपर दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, पोस्ट को शेयर व like करें व अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें. धन्यवाद.
अधिक जानकारी के लिए विजिट करे – SBI वेबसाइट
good