SBI YONO Activation – YONO एक्टिवेशन कैसे करें .

Yono Registration

SBI YONO Activation – YONO एक्टिवेशन कैसे करें घर बैठे, ATM CARD से

SBI अपने डिजिटल प्लेटफार्म को आगे बढ़ाते हुए, एक नयी व क्रन्तिकारी app को ग्राहकों के लिए शुरू किया है. यह app है YONO APP (You Only Need One).

OTHER IMPORTANT LINKS:

SBI इन्टरनेट बैंकिंग बिना ब्रांच गए. SBI Internet banking online:CLICK HERE

घर बैठे SBI ATM मंगाए:CLICK HERE

बेस्ट टैक्स सेविंग स्कीम्स-चुने वही हो जो सही:CLICK HERE

What is SBI YONO:

SBI YONO एक Multi Tasking App है , जिसमे हम न केवल internet Banking यूज कर सकते हैं वरन इसके साथ साथ शॉपिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं |

इस app को activate करने पर इसके User ID व Password से हम www.onlinesbi.com पर net Banking भी यूज कर सकते हैं |

SBI YONO ACTIVATION करने के तरीके-

SBI YONO App को दो तरीकों से एक्टिवेट किया जा सकता है |

1) ATM CARD से YONO activation (SBI YONO With ATM Card): इसमें हम YONO SBI registration without internet banking भी कर सकते हैं |

2) Internet Banking से YONO Registration

1) ATM द्वारा SBI YONO Activation

SBI YONO को ATM CARD से activation करने के लिए सबसे पहले YONO app अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करे:  यहाँ क्लिक करे.

app के डाउनलोड होने पर इसे ओपन करे व existing customer लिंक को सेलेक्ट करें:


Yono Activation




अगली स्क्रीन पर “YONO REGISTER WITH MY ATM CARD” यहाँ पर क्लिक करें.


Yono Activation




अगली स्क्रीन में SBI CIF नंबर व SBI Account नंबर डाले. CIF आपकी पासबुक में अकाउंट नंबर के ऊपर लिखा होता है तथा यह 11 अंको का होता है.

यदि यह पासबुक में नहीं छपा हुआ है तो शाखा में जाकर इसकी जानकारी ले सकते है. यदि आपको रेफेरल कोड पूछता है तो ये ऑप्शनल है इसे खली छोड़ सकते है.


Yono Activation



अगली स्क्रीन में आपके द्वारा दी गयी जानकारी का रिव्यु के लिए पूछेगा |

नेक्स्ट करने पर OTP (वन टाइम पासवर्ड )आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा .

Yono Activation
Yono Activation


सफल OTP दर्ज करने पर आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमे temporary user ID होगा.

Yono Activation
Yono Activation


अब अपने yono app में temporary user name दर्ज करें व अगली स्क्रीन पर अपना पासवर्ड बनाये.

Yono Activation



इस तरह आप YONO में अपना user ID एवं पासवर्ड बनालेते है.

अगली स्क्रीन में आपको पिन नंबर सेट करने के लिए देता है.

जिसमे छ (6) डिजिट का कोई नंबर आप सेट करते है . इसके बाद आपको मेसेज डिस्प्ले हो जायेगा.

Yono Activation


इसके तुरंत बाद ही आपको रेलोगिन करने को कहेगा|

जैसे ही लॉग इन करेंगे आपको प्रोफाइल पासवर्ड व security question सेट करने का आप्शन आएगा.

यहाँ पर आप प्रोफाइल पासवर्ड सेट करते है व आपका yono app, use के लिए तैयार है.


इस तरह कुछ ही क्लिक्स पर अपने अपने SBI अकाउंट के लिए YONO activate कर लिया है.


2) इंटरनेट बैंकिंग से YONO Activation

यदि आपके पास SBI का Internet Banking user ID व Password है

तो इस लिंक से YONO activate करना सीखे: SBI YONO एक्टिवेशन- yono activate करें.

सबसे पहले इस लिंक-: “SBI YONO” पर क्लिक करके YONO app अपने मोबाइल में डाउनलोड करें.


app डाउनलोड करके व इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें व existing customer पर क्लिक करें व Registration with INB को Yes करें.


अब अपने SBI इन्टरनेट बैंकिंग के user id व पासवर्ड का यूज़ करके सबमिट करें|

यहाँ रेफेरल code ऑप्शन भी दिखाई देता है |

What is sbi yono referral code and where to get it:

यह एक कोड होता है जो किसी ब्रांच या एम्प्लोयी द्वारा YONO एक्टिवेशन करने पर डाला जाता है | अब यहां पर आप अपने से ही YONO activate कर रहे हैं तो इस कोड की जरुरत नहीं है | यह कोड ऑप्शनल होता है |



इसके बाद एक OTP आयेगा जिसे enter करके नेक्स्ट करके 6 अंकों का कोड सेट करें, अब आगे से इसी कोड से यह app लॉग इन होगी.

Yono Activation


इस तरह से आपकी मुख्य स्क्रीन ओपन हो जाएगी |

इसके बाद आप बायीं तरफ के पेनल से अपने सुविधा व आवश्यकतानुसार यूज़ कर सकतें हैं.



इस तरह आप SBI YONO activate करके घर से बैंकिंग का लाभ ले सकते है|


SBI YONO app के जरिये ग्राहकों को निम्न सुविधाएँ मिलेंगीं (why use YONO):

YONO APP से मिलने वाली सुविधाए (sbi yono benefits):-

  1. इस app से ग्राहक अपने खाते से सम्बंधित सभी जानकारियां जैसे- अकाउंट बैलेंस, स्टेटमेंट अदि घर बैठे ले सकता है.
  2. YONO से अपने खाते से किसी भी अन्य खाते में पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता है,
  3. सभी तरह के बिलों का भुगतान जैसे- बिजली बिल, टेलीफोन बिल, क्रेडिट कार्ड के बिल आदि,
  4. साथ ही इस app से शोपिंग,ऑनलाइन खरीददारी व SBI के अन्य उत्पादों की जानकारी जैसे-
    1. SBI life insurance,
    2. SBI Health insurance,
    3. SBI Card,
    4. SBI Mutual Funds आदि ले सकतें हैं.
  5. 11 Things You Can Do With YONO: Click Here

SBI YONO FAQ (Frequently Asked Question):

1. Is YONO App Safe (क्या YONO App सेफ है |)

हाँ | इस app में SBI द्वारा बेहतरीन security features डाले गए हैं, जैसे OTP for Transactions, Login with PIN or Password, आदि|

इस app के Hack होने के चान्सेस बहुत ही काम हैं | यदि आप अपना User ID और Password किसी को नहीं बताते हैं तो आपका App सुरक्षित है |

2. Is YONO SBI is Free (क्या यह फ्री है |)

हाँ , 100 % फ्री| इस App को रजिस्टर करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है साथ ही इसको यूज करने के लिए भी किसी प्रकार का खर्चा SBI अपने राहकों से नहीं वसूलता है |

केवल जो सर्विसेज चार्जेबल है उनका ही पैसा देना पड़ता है, जैसे – Cheque Book के चार्जेज |

3. SBI YONO activation code

यदि हमारे पास ATM Card नहीं है और ना ही Internet Banking के लॉगिन डिटेल्स तब हमें YONO को SBI की शाखा से रजिस्टर करवाना पड़ता है|

जब हम इसका रिक्वेस्ट YONO से शाखा में भेजते हैं और उसको ब्रांच द्वारा Approve कर दिया जाता है तब यह एक्टिवेशन कोड हमें SMS से प्राप्त होता है |

4. क्या हम इससे Account Statement व Balance enquiry कर सकते है |

हाँ | इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे |Click Here

5. Brand ambassador for SBI app YONO:


भारतीय स्टेट बैंक ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता स्वप्न बर्मन को अपने डिजिटल ऐप YONO के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

6. SBI YONO customer care no:

Please Call SBI’s 24X7 toll free helpline numbers: 1800 11 1101

7. क्या एक मोबाइल में दो YONO Registration हो सकते हैं ?

नहीं | एक मोबाइल में एक ही YONO रजिस्ट्रेशन हो सकता हैं |

8. यदि YONO User Name व Password भूल जाएँ तो क्या करें |

USER NAME वापस पाने के लिए यहां क्लिक करें :Click Here
Password वापस पाने के लिए यहां क्लिक करें :-Click Here

9. YONO व Yono Lite में क्या अंतर है ?

YONO में हम बैंकिंग के साथ साथ शॉपिंग व अन्य खरीददारी भी सकते हैं और Yono में Yono Lite से ज्यादा सुविधाएँ हैं | Yono lite ज्यादातर बैलेंस जानने व पैसा ट्रांसफर करने के ही काम आता है |


दोस्तों, ऊपर दी हुई जानकारी आपके काम आई होगी व आपने सफलतापूर्वक अपना YONO app इनस्टॉल कर लिया होगा|

यदि आपको इस प्रोसेस में कोई समस्या आ रही हो या कुछ और जानना हो तो कमेंट करके बताएं |

साथ ही इस पोस्ट को शेयर करें ताकि और भी लोग इस सुविधा का घर बैठे लाभ ले सकें |

18 thoughts on “SBI YONO Activation – YONO एक्टिवेशन कैसे करें .

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link