यदि प्रोफाइल (Profile) पासवर्ड भूल गये -How to reset SBI Netbanking-Profile password.
प्रोफाइल पासवर्ड आपको कई कामो में आता है जैसे – लॉग इन पासवर्ड रिसेट करने के लिए, net banking में beneficiary जोड़ने के लिए, लिमिट बढाने या घटाने के लिए, आदि .
लॉग इन पासवर्ड भूल गए तो हमारी पोस्ट–RESET LOGIN PASSWORD पर जाएँ
USER NAME भूल गए तो हमरी पोस्ट-–SBI NETBANKING user name भूलने पर वापस पायें, पर जाएँ
SBI Netbanking-Profile password reset- Complete Process
Profile password रिसेट के लिए सबसे पहले SBI पर्सनल बैंकिंग –www.onlinesbi.com में लॉग इन करें व प्रोफाइल सेक्शन में जाए|
यहाँ My Profile में जाएँ. यहाँ आपको पासवर्ड पूछेगा.
यहाँ फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें|
यहाँ आपको hint question देगा, यदि अपने hint question सेट कर रखा है तो इसे यूज़ करके Profile password रिसेट कर सकतें हैं|
यदि आप अपना hint question भूल गए तो इसके निचे एक लिंक दिया है, उसे यूज़ करे|
इस तरह से एक रिफरेन्स नंबर आएगा जिसे Branch में दे कर Authorize करा ले,
इसके बाद जब भी आप लॉग इन करेंगे आपको Profile password सेट करने देगा.
इस तरह कुछ ही स्टेप्स में अपना Netbanking-Profile password reset कर सकतें हैं.